मुख्यमंत्री निवास भोपाल में नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत का आयोजन

प्रदेश के 51 हजार हितग्राहियों को पीएम स्व निधि स्ट्रीट वेण्डर योजना से किया गया लाभान्वित

 

पीएम स्व निधि स्ट्रीट वेण्डर योजना में अब तक 7 लाख 5 हजार हितग्राही लाभान्वित 

उमरिया । प्रधानमंत्री स्व निधि स्ट्रीट वेंडर योजना में मप्र लगातार तीन वर्षों से अग्रणी प्रदेश रहा है। प्रदेश में अब तक 7 लाख 5 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में मुख्यमंत्री निवास में आयोजित नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला फेरी एवं रेहड़ी वालों की महापंचायत के माध्यम से प्रदेश के  51 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों के साथ साथ उमरिया जिला मुख्यालय में नगर पालिका उमरिया द्वारा सामुदायिक भवन में इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर कलेक्टर डा0 कृष्ण देव त्रिपाठी, जनप्रतिनिधि धनुषधारी सिंह, एलडीएम तरूण सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, सहायक श्रम पदाधिकारी आर के गुप्ता, संजय तिवारी सहित पार्षद, गणमान्य नागरिक तथा हितग्राही उपस्थित रहे।  कलेक्टर डा0  त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना काल में हाथ ठेला फेरी एवं रेहड़ी वालों को पुनः रोजगार शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, स्ट्रीट वेण्डर शुरू की गई थी। योजना के तहत हितग्राहियों को स्वयं का व्यवसाय करने हेतु 10 हजार रुपये का ब्याज रहित ऋण दिया जाता है। निर्धारित अवधि में कर्ज चुकाने वाले हितग्राही को उसके आवेदन पर 20 हजार रूपये का तथा इस कर्ज को चुकाने पर भी 50 हजार रुपये का ऋण देने का प्रावधान है। पीएम स्वनिधि स्ट्रीट वेण्डर योजना से उमरिया नगर पालिका द्वारा 8 हितग्राहियों को  ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया गया।